औषधियों, साइबर क्राईम, नशा मुक्ति के संबंध में व्याख्यान का हुआ आयोजित

जबलपुर दर्पण। शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता रैली, बाल श्रम व नशामुक्ति के संबंध में सभी को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई व व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एल अहिरवार व सेवा योजना के प्रभारी डॉ पंकज मिश्रा ने बताया कि व्याख्यान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के प्रत्येक विद्यार्थियों को नशामुक्ति, साईबर क्राईम, आयुर्वेद व औषधि की जानकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाया जाना।
इस मौके पर हम हैं न फाउण्डेशन, राष्ट्रीय जलभूमि अधिकार परिषद व नाना-नानी की जड़ीबूटी से जुड़े समाजसेवी कोमल रैकवार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विद्यार्थियों को जड़ी बूटियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करवाई गई, विद्यार्थियों को विभिन्न औषधियों के प्रयोग के संबंध से भी अवगत करवाया गया। वहीं ग्वारीघाट थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई व सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए विषयों पर कार्य करने की प्रेरणा के साथ-साथ गुड टच व बेड टच के संबंध में जानकारी दी गई और ग्वारीघाट थाने में पदस्थ एसआई उमंग अग्रवाल ने साइबर क्राईम के संंबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई गई कि किस तरह से साईबर क्राईम से बचा जा सकता है। वहीं नशा मुक्ति के संबंध में हेमन्त सिंह सोलंकी व उनकी टीम ने नशा से दूर रहने के संबंध में उपायों से व नशा करने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सह प्रभारी मोहम्मद रजा सिद्दीकी, आशीष विश्वकर्मा सहित राष्ट्रीय सेवक निकाय के स्वयंसेवक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।