मानसिक दिव्यांगों के विकास हेतु आवश्यक है उनका सामाजिक समायोजन

जबलपुर दर्पण। मानसिक दिव्यांगों के विकास हेतु उनका सामाजिक समायोजन आवश्यक है। इन बच्चों और इनके अभिभावकों के समुचित प्रशिक्षण व अनुशासन युक्त प्रेमपूर्ण व्यवहार से इनका सामाजिक समायोजन किया जा सकता है। उक्त उद्गार शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बालगृह में मानसिक दिव्यांगों के सामाजिक समायोजन विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि व राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ. श्रद्धा तिवारी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम अध्यक्ष व नोडल अधिकारी डॉ.राम नरेश पटेल ने बताया कि संभाग स्तरीय इस संस्था में अध्ययनरत विभिन्न जिलों के मानसिक दिव्यांग बच्चों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आर्थिक सहायता अनुदान व निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रकरण बनाए जा रहे हैं। इनके लिए परिवहन भत्ता और मार्ग रक्षण भत्ता प्रदाय हेतु भी शीघ्र कार्यवाही की जा रही है। डॉ. राम नरेश पटेल ने बताया कि शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने हेतु जिन बच्चों के बैंक खाते नहीं है उनके अति शीघ्र खाते खुलवाए जा रहे हैं। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती उषा सिंह, बनमाला राय, अनामिका सिंह,मोहम्मद अकरम अंसारी,नवीन नामदेव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।