राजभाषा सम्मेलन का हुआ आयोजित

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के आयुध निदेशालय समन्वय एवं सेवाएं कोलकाता द्वारा एच आर दीक्षित वरिष्ठ उप महानिदेशक कार्मिक की अध्यक्षता में, जी के चौधरी उप महानिदेशक प्रशासन, डॉ संजय त्रिपाठी निदेशक राजभाषा, रीता एवं शमीम प्रभारी राजभाषा ने विगत दिवस “क” क्षेत्र में स्थापित 18 आयुध निर्माणियों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया । जिसमे नगर की चारों फैक्ट्रियां, वाहन निर्माणी, आयुध निर्माणी खमरिया, जीसीएफ एवं ग्रे आयरन फाउंड्री, ने भाग लिया । जीआईएफ की ओर से राजभाषा के कार्यान्वयन की उपलब्धि पॉवर पॉइंट से अनिल शुक्ला प्रभारी राजभाषा ने प्रस्तुत की जिसे आयुध निदेशालय कोलकाता द्वारा कहा कि जीआईएफ में राजपत्रित अधिकारियों एवं महिलाओ के लिए अलग-अलग राजभाषा की प्रतियोगिता एं आयोजित की गई जो कि बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इस अवसर पर जीआईएफ के महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार, टी बी देशमुक,संयुक्त महाप्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, की गरिमामय उपस्थिति रही ।इस आयोजन को सफल बनाने में विपुल मिश्रा कनिष्ठ कार्य प्रबंधक, जयहिंद कुमार कनिष्ठ कार्य प्रबंधक, अनिल शुक्ला, विनीत सेन का सक्रिय योगदान रहा।