जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
दर्पण रोटी बैंक सेवा समिति का प्रयास, भूख करेंगे दूर

जबलपुर दर्पण। दर्पण रोटी बैंक का 255 वॉ स्वर्णिम साप्ताहिक शनिवार रहा, आज हमारे परिवार द्वारा पुनः वेज पुलाब बनाया गया। तथा जरूरतमन्दों में वितरण किया गया। इस शनिवार के विशेष सहयोगी सदस्य -: सुम्मी आहूजा, अंकित जैन रहे ईश्वर से प्राथना करते है आप हमेशा स्वस्थ रहे आपके परिवार पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। इस शनिवार हमने रानीताल, मेडिकल, मदन महल स्टेशन ,उखरी चौक, विजय नगर, फुटपाथ पर बैठे राहगीरों में वितरण किये गए। इस अवसर पर प्रिया जैन, अमर पटेल, पूरब यादव, यश जैन उपस्थित रहे।