सफाई व्यवस्था को लेकर कमिश्नर नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। नगर निगम भानतलैया जोन क्र.16 के अंतर्गत आने वाले पांच वार्ड रविन्द्रनाथ टैगोर नार्ड,संजय गांधी वार्ड ,लाल बहादुर शास्त्री वार्ड,ठक्करग्राम वार्ड,जाकिर हुसैन वार्ड में चरमराई सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था को लेकर शहीद अब्दुल हमीद मंडल के कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई है कि आगामी कुछ दिनों में रमजान शरीफ का पवित्र महिना शुरू होने वाला है,जिसमें साफ – सफाई की पुख्ता व्यवस्था कराई जानी चाहिए । ज्ञापन सौंपते समय मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी,शमशुल हसन,विकास चौधरी,असगर अंसारी,फरहत कुरैशी,इलियास अंसारी,कैलाश चकवती,सोहेल सौदागर,सुरेन्द्र चौधरी,नौशाद खान,शंकरलाल अहिरवार,दिनेश साकेत,एहसान खान,अबरार अहमद,निशार अहमद,नन्हें अंसारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।