जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आदिवासी प्रधान महासंघ की प्रांतीय बैठक सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। शीतला माई धर्म शाला धमापूर चौक में प्रांतीय अध्यक्ष बिपतलाल वाडीवा गुरुजी की अध्यक्षता में आदिवासी प्रधान समाज की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सामाजिक एकता, धर्म संस्कृतिकी, शिक्षा पर विशेष बल दिया गया एवं जिला स्तरीय प्रधान समाज सम्मान समारोह आयोजन की रूपरेखा तैयार किया गया। बैठक में भारी संख्या में सभी पदाधिकारी व समाज गण थे।