खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

प्रदेश सरकार के वर्ष 2022-23 के बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता

जबलपुर दर्पण नप्र। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया है। सरकार के द्वारा बजट में गरीब,किसान, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,महिलाओं,बच्चों सहित समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है।18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अलग से बजट तैयार किया गया है। बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए पहले चरण में 360 सीएम राइज स्कूल शुरू करने के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान,स्कूली शिक्षा का बजट बढ़ाया गया है। स्कूलों में 13000 टीचर्स की नियुक्ति करना जबलपुर,भोपाल,इंदौर में पीपीपी मॉडल पर 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट बनेंगे ऊर्जा की आवश्यकताओं को देखते हुए सागर,शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। 11नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना जिनमें 11 हजार रोजगार के अवसर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान,अटल कृषि ज्योति योजना के अंतर्गत 4592 करोड़ तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ का प्रावधान,उद्यानिकी फसलों के लिए एक लाख मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता विकसित किये जाने का प्रावधान,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2930 करोड़ तथा जलजीवन मिशन के अंतर्गत 6300 करोड़ का प्रावधान,आर्थिक सहायता योजना में 200 करोड़ एवं उद्यम क्रांति योजना में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान,आजीविका मिशन के अंतर्गत 1100 करोड़ का प्रावधान,शा.कर्मचारियों का डीए 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जिसका लाभ साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा। तमाम खर्चों के बावजूद बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया,प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है। प्रदेश 11 लाख पचास हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बन गया है। पत्रकार वार्ता को विधायक अशोक रोहाणी ने संबोधित किया। पत्रकार वार्ता में भाजापा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे,पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोड़बोले,रविन्द्र पचौरी, श्रीकान्त साहू,रवि शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page