अपराध दर्पणखास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर: कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जबलपुर दर्पण नप्र।कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 13-3-22 को होटल लॉज धर्मशाला आदि चैक करने शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत अनिमितताये पाय जाने पर अम्बिका होटल के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार रजक,अम्बिका होटल कोतवाली व शाही हौटल के मैनेजर योगेन्द्र कुमार वैश्य फूटाताल चौक बेलबाग इसी प्रकार पैराडाईज हौटल के मैनेजर दिलीप दाहिया के द्वारा होटल में रूके यात्रियों की सूचना थाने में नही दिए जाने पर जिला दण्डाधिकार के आदेश का उल्लंघन करते पाय जाने पर तीनों मैनेजर के विरूद्ध 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।