खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशराष्ट्रीय दर्पण

विंध्याचल एक्सप्रेस व मेमू सहित चार यात्री गाड़ियां 31 मार्च तक निरस्त

सागर,मकरोनिया स्टेशन पर रेलवे की तीसरी लाइन में कार्य के चलते रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को निरस्त वं डायवर्ट की:मंडल वाणिज्य प्रबंधक

जबलपुर दर्पण नप्र। जबलपुर मंडल के कटनी से बीना रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंडल की 4 यात्री गाड़ियों को रेल प्रशासन ने आज 24 मार्च से 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया है। इसी तरह उक्त अवधि में 4 यात्री गाड़ियां जो कटनी से बीना होकर चलती थी उन्हें भी जबलपुर मार्ग से चलाया जाएगा। इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि सागर के निकट मकरोनिया स्टेशन पर रेलवे की तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को निरस्त करने एवं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है। उन्होंने बताया कि आज 24 मार्च से इटारसी से जबलपुर होकर भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस नंबर 11271 तथा वापसी की गाड़ी 11272, बीना से कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 066 21/22 भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस नंबर 22 161/62 तथा भोपाल से सागर कटनी होकर बिलासपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 18236 तथा  18235 गाड़ी 31 मार्च तक निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि आज 24 मार्च से 31मार्च तक रीवा से रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस नंबर 12185 तथा 12186 कटनी से जबलपुर,इटारसी होकर रानी कमलापति स्टेशन को जाएगी. इसी तरह रीवा से चलकर डॉक्टर अंबेडकर नगर इंदौर को जाने वाली ट्रेन नंबर 11703 तथा 1105 कटनी से जबलपुर, इटारसी, उज्जैन होते हुए अंबेडकरनगर जाएगी. बनारस से कुर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11072/73  भी 24 मार्च से 31 मार्च तक कटनी से जबलपुर इटारसी होकर कुर्ला को जाएगी। इसी तरह राजकोट एक्सप्रेस 11465/11466  भी 25 मार्च से तथा 28 मार्च तक भोपाल से इटारसी होकर सीधे जबलपुर आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page