जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

स्वाभिमान संदेश देने बसपा ने निकाली यात्रा

जबलपुर दर्पण। भारतीय संविधान के निर्माता, पिछडों के हित के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 131वें जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी जबलपुर द्वारा स्वाभिमान संदेश यात्रा अधारताल बिरसा मुंडा तिराहा से निकाली गई जिसका समापन जयंती समारोह के रूप में डॉ अंबेडकर चौक पर हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष अच्छे लाल कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुये डॉ अंबेडकर के संदेश को सुनाते हुए कहा कि सत्ता की मास्टर चाबी इस पिछडे दलित शोषित समाज को अपने हाथों में लेने के लिए डॉ अंबेडकर ने लोकसभा सदन पर कब्जा करने की बात कही है कि अापका उद्धार केवल सत्ता से है, लेकिन यह पीडित समाज आज भी उनके बताये रास्ते पर नहीं चल रहा है, अलग अलग जातिगत संगठनों ने मुवमेंट को कमजोर किया है, जबकी बाबा साहब कहते थे कि आपका एक झंडा, एक मंच एक निसान होना चाहिए, बसपा ही एकमात्र संगठन है जिसने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर डॉ अंबेडकर के बताये रास्ते पर काम किया, हमारा एक एक कार्यकर्ता केवल उनकी पूजा नही करता उनके बताये रास्ते पर पूरी ईमानदारी से आगे आकर कार्य करता है। आयोजित कार्यक्रम में बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार, एड दिनेश कुशवाहा, राकेश समुंदरे, राकेश चक्रवर्ती, डॉ सतपाल सिंह, रामराज राम,रामरतन चौधरी, भोले शंकर, लछमन समुंदरे,अजय अहिरवार, मुकेश सूर्यवंशी, नरेंद्र चौधरी, संभु कोरी, रिषभ साठे, लछमण चौधरी, नरेंद्र बेन, संदीप सूर्यवंशी, नीरज चौधरी,जानकी प्रसाद,पंजू चौधरी, बलराम चौधरी, राजमणी साकेत, गेंदालाल अहिरवार, आशा गोटिया, शिव प्रकाश शिबू, आशा चौधरी, एड राकेश चौधरी, ओम समद, राकेश चौधरी, देवी सिंह, विष्णु बर्मन, सिकंदर अलि, मुन्ना यादव,अनिल चौधरी, इंजी कमलेश, रेशमा चौधरी,सचिन बंशकार आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page