संविधान निर्माता की जंयती धूमधाम से बनाई

जबलपुर दर्पण। गोसलपुर क्षेत्र में कन्या शाला में गुरुवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई । स्वाभिनव समिति एवं गुरु रविदास आश्रम शांति नगर के तत्वधान में संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती समारोह को आयोजित समिति मंचा कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य अनिल चौधरी ने डॉ आंबेडकर ने जीवन पथ पर प्रकाश डाला और उनके सिद्धान्त पर जलने की बात को कही।
इस कार्यक्रम के दौरान सतीश तिवारी, गनपत सिंह चौहान, दीपक प्रीतवानी ,राजू लोधी, रामस्वरूप चौधरी,शिवम, कमोद के साथ साथ सुरेंद्र,देवेन्द्र, ओम भारती, सोनेलाल,सतीश ,सहित अन्य सदस्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीँ डॉ आंबेडकर जी की विशाल वाहन रैली निकाली गई ।जो नगर के गोसलपुर बस स्टैंड, गुड़ हाई चौक, शांति नगर, राम जानकी मंदिर से होते हुए वापिस कार्यक्रम स्थल में समापन की गई।