पश्चिम को वित्त के साथ सेवाभावी और विकास को समर्पित चित्त चाहिएः तरुण भनोत

जबलपुर दर्पण। कांग्रेस प्रत्याशी श्री तरुण भनोत ने प्रचार के आखिरी और इकिस्वें दिन ग्वारीघाट, बाबू राव परांजपे, जॉर्ज डिसिल्वा, गढ़ा और इंदिरा गांधी वार्ड में सघन जनसंपर्क कर नागरिकों से जनसमर्थन और जनआशीर्वाद की अपील की है ।
जनसंवाद के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री तरुण भनोत ने पश्चिम क्षेत्र में स्थित तालाबों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर अपने संकल्पों के बारे में चर्चा की । श्री भनोत ने बताया कि राजनैतिक जीवन के शुरुआती दौर में ही उनके द्वारा महानद्दा तालाब को बचाने के लिए संघर्ष किया गया जब भाजपा सरकार और स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों के राजनैतिक संरक्षण में माफियाओं द्वारा महानद्दा तालाब पर कब्जे की तैयारी की जा रही थी और लंबी लड़ाई के बाद ऐसे माफियाओं से तालाब को बचाया भी गया और अपने संसाधनों से पूरे तालाब की साफ सफाई कराई गई । भाजपा पिछले साढ़े अठारह वर्षों से प्रदेश और पिछले 20 वर्षों से नगर सत्ता में होने के बाद केवल तालाबों के संरक्षण के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने के लिए सरकारी मशीनरी का भरपूर इस्तेमाल किया किंतु तालाबों की हालत आज भी बद से बदतर है ।
श्री भनोत ने बताया कि शहर के तालाबों को साफ रखने और व्यवस्थित रखने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर उसकी योजना बनानी पड़ेगी ताकि तालाबों में जा रहे गंदे नाले के पानी को रोका जाए, उस पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाएं । जल जीवों के सुरक्षा को लेकर भी चिंता करनी पड़ेगी । श्री भनोत ने कहा कि हमारे पूर्वजों और साधु – संतो के जागरूकता के कारण ही संस्कारधानी को ताल-तलैयों का शहर कहा जाता था, किंतु राजनैतिक उपेक्षा और भेदभाव के कारण ताल-तलैयों के शहर होने का हमारा स्वाभिमान भी धूमिल किया गया । श्री भनोत ने जनसंवाद में आश्वस्त किया कि की सरकार बनने पर केवल पश्चिम क्षेत्र ही नही बल्कि शहर के सभी तालाबों को संरक्षित करने नगर सत्ता का साथ देंगे और योजना के साथ पर्याप्त निवेश कर तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य करेंगे, उन तालाबों के आसपास ऐसा वातावरण का निर्माण करेंगे ताकि सुबह-शाम चहल पहल रहे और लोगों को अच्छा अनुभव हो । श्री भनोत ने पश्चिम क्षेत्र की देवतुल्य जनता से पुनः आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजय बनाने की मांग की । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे ।



