घटिया निर्माण होने से टूटने लगीं प्रधानमंत्री सड़क:ग्रामीणों का आरोप विभाग व इंजीनियर की साठगांठ से ठेकेदार ने किया घटिया सड़क निर्माण
जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। तेदूखेडा सुदूर अंचलों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा उन्हें मुख्य मार्गो या बड़े नगरों से जोड़ा जाता है।ताकि ग्रामीण इलाकों में भी यातायात सुगम हो सके वहा भी ब्यापार हो सके। मगर इन सड़कों में गुणवत्ता का अभाव देखा जा रहा है। जिला दमोह के तेंदूखेड़ा विकास खण्ड से बन रही प्रधानमंत्री सड़क जो कि इमली डोल की तरफ बन रही है, उसमे अनेक खामियां नजर आ रही है।सड़क जगह जगह टूट गयी है हैरानी की बात तो यह है। सडक निर्माण एजेंसी के खुद के डंफरो का वजन भी सहन कर पा रही है और जगह जगह सड़क टूट चुकी है। सड़क निर्माण मैं घटिया मटेरियल का उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है सड़क निर्माण में लीपापोती करके ठेकेदार के द्वारा लागत राशि खुदपुर्द की जा रही है। सड़क किनारे के साइड सोल्डर बनाने में महज औपचारिकता निभाई जा रही हैं। नतीजा घटिया निर्माण से बनाई जा रही सड़क कितने दिन चलेगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।