नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वनरक्षक के आवास सहित सरकारी आवास में लगी आग।

नरसिंहपुर। बरमान में मिढ़ली रोड पर वन विभाग का इको सेंटर सुरक्षित परिसर हैं जहां पर सरकारी आवास बने हैं और परिसर की सुरक्षा के लिए सामने गेट है,चौकीदार नियुक्त हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात डिप्टी रेंजर के सरकारी आवास सहित वनरक्षक के आवास में लगी आग को परिसर में ही रहने वाले वनपाल एसके श्रीवास्तव ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास करने के साथ ही परिक्षेत्र अधिकारी को फोन कर सूचना दी। सरकारी आवास में आग इस तरह फैली थी कि सुबह तक आवास से धुआं निकलता रहा और वहां रखी एक अलमारी में भी रिकार्ड जलता रहा। जिसे पानी डालकर बुझाया गया।
बरमान वन परिक्षेत्र के इको सेंटर सुरक्षित परिक्षेत्र में बने डिप्टी रेंजर व वनरक्षक के सरकारी आवास में गुरूवार-शुक्रवार की रात अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। जिससे डिप्टी रेंटर के निवास पर रखा सरकारी रिकार्ड सहित एक कक्ष में रखी वनरक्षक की बाइक सहित गृहस्थी का अन्य सामान भी जल गया। डिप्टी रेंजर राजेंद्र सिंह अपने इस आवास को कार्य के लिए भी उपयोग करते थे और दोहरा प्रभार होने से वह रात्रि को बिलहरा में थे। पूरे मामले में पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारी बारीकी से जांच कर रहे है। सुरक्षित परिसर में हुई इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही परिक्षेत्र में हुईं कुछ गड़बड़ियां उजागर होने से विभाग स्तर से जांच कार्रवाई भी होना थी जी और निष्कर्ष निकलना बाकी था। उसके पहले ही इस घटना के होने से विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं।शुक्रवार की सुबह घटनास्थल की जांच करते हुए पंचनामा बनाया गया। वहीं पुलिस ने भी मौके की जांच कर संबंधितों से जानकारी ली। पंचनामा के अनुसार वनरक्षक की बाइक, सोफा, डबल बेड, बेटी की साइकिल, इलेक्ट्रिक कार, बर्तन सहित अन्य सामग्री को नुकसान हुआ है। जिसकी कीमत करीब एक लाख 60 हजार रूपये आंकी गई है।सुनने में यह आ रहा है कि आग लगाई गई है कुछ अहम तथ्य छुपाने,क्यूंकि पोधरोपड़ में जमकर भ्रष्टचार किया गया है,संभतः टीम पोधा रोपड़ से संबंधित हुए भ्रष्टाचार की जांच करने जा रही थी।खेर अब ये सब तो जांच का विषय है -पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा
मौके की जांच कर संबंधितों से पूछताछ की जा रही है। यह बताना मुश्किल है कि कितना नुकसान हुआ है और रिकार्ड में क्या-क्या जला है। जांच हो रही है।



