मझौली नगर में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जी का जनमोत्स्व

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू —मझौली नगर में आज अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री परशुराम राम जी जनमोत्स्व बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया समस्त विप्र समाज के बन्धुओ का मझोली में श्री विष्णु बाराह मंदिर में एकत्रीकरण हुआ इसके जिसमे बडी संख्या में विप्र समाज के लोगो की उपस्तिथि रही इसके बाद विष्णु बाराह मंदिर से वाहन रैली निकाली गई जो मझौली के सभी मुख्य मार्गो से होती हुई अपने प्रारम्भिक स्थान श्री विष्णु वराह मंदिर में सम्पन्न हुई इस वाहन रैली में सैकड़ो की संख्या में दोपहिया वाहन थे रैली समापन के पश्चात सभी विप्र बन्धुओ का जो मझौली नगर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से आये थे सभी का श्रीफल देकर एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया सभी को भंडारे का प्रसाद वितरण किया विप्र समाज के होनहार छात्र छात्राओं का जिन्होंने ने 10वी एवम 12वी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये है उनका संम्मान भी विप्र समाज के द्वारा किया गया



