मझौली के ग्राम पंचायत रानीताल में गहराया जल संकट

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू— पाटन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत मझौली के ग्राम रानीताल में बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामवासी उनकी आवाज सुनने कोई अधिकारी तैयार नहीं ना कि सचिव ओर सरपंच एक तरफ राज्य सरकार हर घर में पानी पहुंचाने की बात करती है लेकिन जब हकीकत जमीनी स्तर की आती है तो एक छोटे से ग्राम पंचायत मैं पानी की बहुत बड़ी समस्या है सभी हेडपंप गांव के बंद पड़े हुए हैं लोग दूर-दराज से पानी लाने मजबूर है गाँव वालों का कहना है कि बीते कई दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं हमारी आवाज कोई सुनने तैयार नहीं है यदि समस्या का निराकरण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो जनपद पंचायत मझौली का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा



