क्राईम ब्रांच एव बरेला थाने की सयुक्त छापेमारी में दो गांजा तस्करो को दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि भटोली मेन रोड किनारे 2 व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर लिए सीट के ऊपर ट्राली बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हैं, यदि तुरंत दबिश दी जाती है तो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तुरंत क्राईम ब्रांच एवं बरेला थाने की टीम द्वारा दबिश देते हुए नर्मदा पुल के पास भटोली मेन रोड किनारे खड़े 2 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया,नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल सवार ने अपना नाम पंकज यादव उम्र 38 वर्ष एवं पीछे बेैठने वाले सतपाल यादव उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी तिलहरी बस्ती बताया जिनकी तलाशी लेने पर ट्राली बैग में 5 पैकिंटो में गांजा एवं बिना नम्बर की मोटर सायकिल को जप्त करते हुये दोनों आरोपी भाईयों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया इस सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।



