देर रात बिना अनुमति डीजे बजाना युवक को पडा भारी,डीजे सामग्री जप्त कर आरोपी पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल से मिली जानकारी अनुसार 2 मई की रात लगभग 2-30 बजे भरतीपुर सामुदायिक भवन में तेज आवाज में डीजे बजाये जाने की शिकायत आस पास के लोगो के द्वारा की गई थी सूचना पर तत्काल स्ज्ञान लेते हुए दबिश दी गई तेज आवाज में डीजे बजाने वाले से नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम साहिल सेन उम्र 19 वर्ष निवासी मिलौनीगंज गोहलपुर का बताया,डीजे बजाने की अनुमति पूछने पर नही होना बताया,जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर देर रात तक डीजे बजाया जाना पाये जाने पर मौके से डीजे की सभी मशीनें जप्त करते हुये साहिल सेन के विरूद्ध धारा 188 भादवि एंव 15 म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।



