जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव का पाटन आगमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव एवं क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई का भाजापा कार्यकर्ता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पाटन में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु इकाई का किया शुभारंभ किया, मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में विधायक अजय विश्नोई की प्रशंसा की एवं पाटन के शासकीय हॉस्पिटल के मॉडल की तारीफ की, साथ ही इस मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू करने का प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पाटन क्षेत्र के लोगों को 100 बेड की सौगात दी,उन्होंने बताया कि पाटन हॉस्पिटल में 100 बेड अतिरिक्त मिलने से जबलपुर जाने वाले मरीजों का ईलाज यही पाटन मे किया जा सकेगा जिससे जबलपुर वालों को इसका सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि पाटन में व्यवस्था होने से उन लोगों का इलाज यही संभव होगा, तहसील की 3 ग्राम पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन हुआ है उसके लिए सभी गाँव वालो एवं प्रशासनिक अमले को बधाई दी एवं पाटन के लोगों से अपील की आप सभी अधिक से अधिक संख्या में करोना टेस्ट कराएं घबराए मत प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है एवं बेहतर तरीके से काम कर रही इसलिए आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की माक्स का उपयोग जरुर करे एवं उचित दूरी बनाए रखें एवं करोना गाइडलाइन का पालन करें प्रदेश में करोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। करोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए, पाटन सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण बाधा बने थे उसे हटाने के लिए विधायक अजय विश्नोई के प्रयास से पाटन के लोगो ने अतिक्रमण हटाने के लिये अपनी सहमति दी है इसके लिये मुख्यमंत्री ने पाटन के लोगो का आभार व्यक्त किया साथ की कहा जनता एवं जन प्रतिनिधि मिल जुल कर नगर के विकास के लिये काम करे, नगर के विकास के लिये किसी भी तरह की कमी नही होने देगे मुख्य मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पाटन की जनता चाहे मुख्यमंत्री महीने मे दो बार पाटन आय –मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पाटन आगमन पर जिस तरह से पूरा, प्रशासनिक महकमा उनके आगमन को लेकर तैयारियों मे जुटा था जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना पाटन हो रहा था इससे कुछ समस्या थोड़ी देर के लिए अपने आप ही दूर हो गई सभी अधिकारी ईमानदारी से अपने काम में लग गए एवं समय से अपने आफिस मे आय, आपको बता दें कि दो,तीन दिन से ही जिस रास्ते से मुख्यमंत्री को आना था उस पूरे रास्ते मे साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद थी पूरे रास्ते मे दूरबीन से देखने पर भी कचरा नही दिखा और ऐसा इसलिए क्योकि हमारे मुखमंत्री आ रहे थे पाटन इसके साथ ही तहशील का पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव मोड में था पाटन नगर परिषद,लोक निर्माण विभाग, पीएचई, विद्युत विभाग,राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा था, साथ ही विद्युत विभाग भी पाटन नगर पर 3-4 दिन से मेहरबान था पाटन नगर में दिन में 25 बार लाईट जाती है लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के कारण तीन-चार दिन से पाटन के लोगों को लाईट से राहत थी क्योंकि इस समय लाईट कटौती नहीं हुई खैर अब मुख्यमंत्री चले गये है और फिर से पुरानी कार्य करने की शैली चालू हो जाएगी।



