युवा सिख संगठन ने किया चौकी प्रभारी का सम्मान

जबलपुर दर्पण। बस स्टैंड व्यापारी संघ, प्राइड ग्रुप, युवा सिख संगठन मध्य प्रदेश एवं पुलिसवाला पत्रिका के द्वारा चैकी प्रभारी नितिन पांडे का सम्मान। इन्होंने एक पीड़ित पिता जो की अपनी पुत्री के एडमिशन के लिए पुत्री को साथ लेकर जबलपुर पहुंचे थे ,उनके साथ ऑटो में सफर करते हुए जेब में रखे 30 हजार रुपए की रकम किसी ने पार कर दी ,इस घटना से हताश होकर इस पिता ने पुत्री को एक स्थान पर छोड़कर शास्त्री ब्रिज रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी का प्रयास किया। खबर लगने पर तत्काल नितिन पांडे ने शास्त्री ब्रिज रेलवे ट्रैक पहुंचकर पीड़ित पिता की जान बचाकर मानवता के हित में काम किया। एवं पिता पुत्री को छतरपुर रवाना किया।



