यूनिवर्सिटी से डुमना फोरलेन सड़क में रक्षा विभाग का अड़ंगा – तरुण भनोत

विधानसभा में पूर्व वित्त मंत्री के सवाल पर लोनिवि मंत्री का जवाब, रक्षा विभाग की स्वीकृति का निश्चित समय बताना संभव नही
जबलपुर दर्पण। विदित हो कि रानी दुर्गवाती विश्वविद्यालय तक फोरलेन सड़क बनकर तैयार हो चुकी है किन्तु यूनिवर्सिटी से डुमना एयरपोर्ट तक सर्वसुविधायुक्त फोरलेन सड़क के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान 65.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी, ताकि निर्माणाधीन एयरपोर्ट के बनने के साथ ही राहगीरों और एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों को फोरलेन सड़क की सौगात दी जा सके | किन्तु, सत्ता परिवर्तन के शिवराज सरकार द्वारा लगभग दो वर्षों बाद इस अतिमहत्वपूर्ण फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य को शुरू किया गया और उसमें भी लगभग 4.5 किमी के दायरे में रक्षा विभाग का अड़ंगा है | भाजपा प्रदेश में डबल-इंजन सरकार चलाने का दावा करती है, किन्तु केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी लोनिवि मंत्री द्वारा रक्षा विभाग की स्वीकृति का निश्चित समय-सीमा नही बताया जाना दुर्भाग्यजनक है | उक्त आरोप प्रदेश सरकार में पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक श्री तरुण भनोत के द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल और मंत्री के जवाब के परिपेक्ष्य में लगाया गया है | श्री भनोत ने बताया कि विधानसभा में उनके अतारांकित प्रश्न में सरकार से पूछा गया था कि यूनिवर्सिटी से डुमना एयरपोर्ट के फोरलेन सड़क निर्माण में यूनिवर्सिटी से नेहरा कंपनी जिसकी दूरी लगभग 4.5 किमी है, जो पूर्ण रूप से रक्षा विभाग के आधिपत्य में आता है | सरकार द्वारा फोरलेन सड़क के निर्माण हेतु रक्षा विभाग को अभिस्वीकृति हेतु कार्यवाही अग्रेषित की गई है किन्तु उसकी स्वीकृति में रक्षा विभाग द्वारा विलंब किया जा रहा है | श्री भनोत द्वारा रक्षा विभाग की स्वीकृति का निर्धारित समयसीमा पूछे जाने पर लोनिवि मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि रक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति की निर्धारित समयसीमा बताया जाना संभव नही है | उल्लेखनीय है कि पूरी परियोजना के पूरा होने का निर्धारित समय सीमा के सवाल पर लोनिवि मंत्री द्वारा 06.09.2023 तक पूरा करने के जवाब पर कटाक्ष करते हुए श्री भनोत ने बताया कि अबतक रक्षा विभाग की स्वीकृति प्राप्त नही हुई है और सबसे ज्यादा अर्थवर्क और पेड़ों की कटाई का कार्य रक्षा विभाग के आधिपत्य वाले क्षेत्र में ही है, फिर निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूरा करने के लिए क्या विभाग फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य और उसकी गुणवत्ता से समझौता करेगी



