प्रमुख पर्वों और सुगम आवागमन को देखते हुए सड़कों की मरम्मत और पेंचवर्क के कार्यो में हो तेजी : महापौर

जबलपुर दर्पण। प्रमुख पर्वों के दौरान आम नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने के संबंध में नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढों को भरने का कार्य शहर भर में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा नगर निगम के तकनीकी अधिकारियों के साथ किया गया। महापौर श्री अन्नू ने शहर के विभिन्न सड़कों पर कराये जा रहे पेंचवर्क के कार्यो का सघन रूप से अवलोकन किया एवं उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली।
महापौर ने निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता को निर्देशित किया कि दशहरा, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों पर संस्कारधानी में शहर वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों का सुधार कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की रिपेयरिंग एवं पेंचवर्क संबंधी कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो की नियमित रूप से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत शीघ्र ही पूर्ण करा ली जायेगी। निरीक्षण के समय लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मनीष महेश पटैल, एम.आई.सी. सदस्य गुलाम हुसैन, सहायक यंत्री बाहुवली जैन, उपयंत्री वीरेन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित रहे।



