पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा पंजाबी दशहरा

जबलपुर दर्पण। ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में पंजाबी दशहरा को पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियॉं जोरशोर से चल रहीं हैं। आज तैयारियों का जायजा लेने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पंजाबी दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष चन्द्र कुमार भनोत, तथा अन्य सभी मुख्य सदस्यों के साथ आयोजन स्थल पर पहुॅंचे और तैयारियों का सघन रूप से अवलोकन किया। महापौर के द्वारा मौके पर उपस्थित नगर निगम के सभी अधिकरियों को निर्देशित किया कि पंजाबी दशहरे आयोजन के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियॉं बेहतर ढंग से कराएॅं, तैयारियों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।
महापौर ने मैदान को समतल करने के साथ-साथ पार्किंग स्थल, साफ-सफाई, पेयजल, के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था की उत्तम व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंजाबी दशहरा देखने संस्कारधानी के हजारों श्रद्धालुगण आते हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का भी सभी लोग ध्यान रखें। महापौर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आयोजन दिनांक के पूर्व एक-एक व्यवस्थाओं की तैयारी संबंधी जानकारी समक्ष में उपस्थित होकर दें और सभी अधिकारी उन व्यवस्थाओं पर स्वयं निगरानी रखें, ताकि पंजाबी दशहरे का यह उत्सव सुगमतापूर्वक और भव्यता के साथ सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के मौके पर महापौर के साथ एम.आई.सी. सदस्य एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष महेश पटैल, उमेश शर्मा, नरेन्द्र पाल मलिक, अंशुल मलिक, प्रवीण मेहरा, राजीव ओबेराय, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, संभागीय अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुकराम, आदि उपस्थित रहे।



