मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शामिल होने जबलपुर पहुंचेंगे प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री

जबलपुर दर्पण। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आगामी 2 अक्टूबर को रांझी में विशाल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश शासन के कुटीर लघु एवं लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जबलपुर पहुंचेंगे। कैंट विधानसभा क्षेत्र के रांझी में आयोजित होने वाले इस शिविर को सफल बनाने के लिए आज विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक श्री रोहाणी ने बताया कि इस शिविर में केंद्र शासन एवं राज्य सरकार की 50 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों को मौके पर ही दिलाया जाएगा एवं जो परिवार छूटेंगे उनका व्यापक सर्वे कर उन्हें भी योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। नगर निगम के द्वारा भी संभाग एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज की बैठक में पार्षद अनुराग दाहिया, प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री एवं संभागीय अधिकारी विजय वर्मा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, आदि उपस्थित थे।



