खाद के लिए परेशान हो रहे किसान,गोदाम में लगी लोगों की भीड़

डिंडोरी ब्यूरो नन्द किशोर ठाकुर।
हर वर्ष होती है किसानों को खाद की किल्लत, जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप
जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड के पास स्थित शासकीय गोदाम में खाद लेने के लिए लोगों की लम्बी भीड़ बाहर नजर आई। बताया गया कि किसान खाद के लिए परेशान हैं, कई दिनों से चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। गोरतलब है कि यही स्थिति जिलेभर के अन्य शासकीय दुकानों के हैं,जहां पर किसानों को समय में खाद न मिल पाने से परेशानी होती है।यही कारण है जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड के पास स्थित सोसाइटी खुलते ही लोगों की भीड़ लगने लगी गई जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही लोगों ने चेहरे पर मास्क नजर आए। मामले को लेकर जिम्मेदार कर्मचारी भी बेपरवाह होकर अंजान बने रहे।



