अनुपपुर कोविड सेंटर में नहीं मिल रहा भरपेट खाना

अनुपपुर से विकास ताम्रकार की खबर
जिले के एकमात्र कोविड सेंटर में इन दिनों 174 कोरोना संक्रमित लोग है जिनकी खाने पीने रहने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अमले की है लेकिन लगातार प्रिंट मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद भी कोविड सेंटर की व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है।
आज दोपहर में कोविड संक्रमित लोगो के द्वारा लाइन लगाकर खाना दिया गया है इसके अंतिम हिस्से में मिली सिर्फ 2 रोटी और सब्जी कुछ को सिर्फ चावल और दाल इस व्यवस्था से नाराज लोगो ने भारी नारजगी व्यक्त की है।जिला प्रशासन को तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर इस मामले का निराकरण कर हर कमरे के भोजन भिजवाने की व्यवस्था करें जिससे हर मरीज को भरपेट भोजन मिल सके।



