साईड सोल्डर नही भरने से नही थम रहा दुर्घटनाओं का क्रम

पनागर के पास लोडिंग पिकअप वाहन का हुआ पेड़ से टक्कर
जबलपुर दर्पण जिला ब्यूरो प्रशांत कुर्मी(सोनू)
नरसिंहपुर जिले पनागर के पास एक पिकप पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त होगयी ड्राइवर के कथन अनुसार सड़क के दोनों तरफ साइड शोल्डर नहीं भरे हुए हैं साथ ही किसानों के कृषि खेत होने के कारण झाड़ियों से आगे का वाहन दिखाई नहीं दिया और क्रॉसिंग लेने के कारण वाहन पेड़ से टकरा गया मौके पर सालीचौका पुलिस की हंड्रेड डायल बाहन ने पहुंचकर बचाव कराया और स्थानीय ड्राइवरों एवं स्थानीय नागरिकों ने उक्त घायल ड्राइवर को वाहन से बाहर निकाला स्टेट हाईवे नंबर 22 पर लगातार हो रहे हैं हादसे इसके बावजूद भी सड़कों के साइड शोल्डर और सड़कों के किनारे झाड़ियों को हटाया नहीं जा रहा है जिसके कारण संकेत को से लोगों को आगे की जानकारी नहीं मिल पाती और ऐसे में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोगों को यह भी ज्ञात नहीं है कि क्षेत्र की जनता परेशान है और वह अपने आप को शांत किए हुए हैं लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं कुछ दिन पहले नांदनेर के पास भी पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मृत्यु हो चुकी है और ऐसे हादसे लगातार स्टेट हाईवे 22 पर हो रहे हैं कई जगह पेड़ों की डालिया सड़कों पर आ गई हैं और ऐसे में ऊंचे वाहन भी इन झाड़ियों में टकरा जाते हैं इसके बावजूद भी सड़क प्रबंधन द्वारा इन चीजों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है



