थैलेसीमिया से पीडि़त बच्ची की करें मदद

इलाज में आ रहा है लाखों का खर्चा
जबलपुर दर्पण। थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी से जूझ रही मासूम बच्ची अजरा परवीन को आपकी मदद की आवश्यकता है, अजरा परवीन का उपचार बैल्लूर के सीएमसी अस्पताल में होना है, वहां पर पूरे उपचार का खर्चा करीब 17 से 20 लाख रूपये आना है। जिसमें से कुछ पैसों की व्यवस्था शासन के द्वारा हो गई, लेकिन उपचार के दौरान आने वाले अन्य खर्चे का इंतजाम नहीं हो पाया है। जिसके लिए बच्ची के माता-पिता ने मदद की गुहार लगाई है।
पनागर के भगत सिंह वार्ड मकान 173 जामा मस्जिद के पास रहने वाले हुसैन शाह व अफरोज बानो ने सभी से अपील की है कि उनकी 10 वर्षीय अजरा परवीन बेटी को जन्म से ही थैलेसीमिया की बीमारी है, जिसके कारण हर माह उन्हें 6 माह की आयु से ही दो से तीन यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड चढ़ता है, तब वह सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन यापन कर पाती है। उन्होंने बताया कि बैल्लूर के सीएमसी अस्पताल में अजरा परवीन को बोनमेरो ट्रांसप्लांट होना है, जिसका पूरा खर्चा करीब 17 से 20 लाख रूपये आना हे। जिसमें से शासन की तरफ से 13 लाख रूपये में से कोल इंडिया से 10 लाख रूपये व 3 लाख रूपये प्रधानमंत्री योजना के तहत स्वीकृत हो गए हैं, लेकिन शेष राशि का अभी इंतजाम नहीं हो पाया है, वहीं उसके उपचार के लिए 4 जून 2022 को बैल्लूर के लिए निकलना है, जिसके लिए आने वाले खर्चे के इंतजाम के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नागरिकों आदि से मदद की गुहार लगाई है।
भाई अपनी बहन को देगा नया जीवनदान
अजरा परवीन को थैलेसीमिया की बीमारी से जंग जिताने के लिए उसके 14 वर्षीय भाई तोफीक शाह का बोनमेरो मैच हो गया है। जो अपनी बहन को नया जीवन देने बोनमेरो दान करेगा। यह है कि अजरा परवनी के पिता ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कि वह लाखों रूपये का इंतजाम कर पाए। इसके लिए उन्होंने सभी से मदद की गुहार लगाई है। मदददाता यूनियन बैंक, शाखा पनागर, बैंक खाता धारक का नाम:- हुसैन शाह सन ऑफ अहमद शाह, खाता क्रमांक 672102010000620, आईएफसी कोड क्रमांक यूबीआईएन 0567213 पर सहयोग राशि भेजकर सकते हैं या फिर उनके मोबाईल नम्बर 9907737346, 7224074208 पर संपर्क कर सकते हैं।