महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री द्वारा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री द्वारा महाकोशल अंचल के औद्योगिक विकास के क्रम में शासन की क्लस्टर योजना पर एक संगोष्ठी का मंगलवार को महाकोशल चेम्बर सभागार में डॉ. इलैयाराजा टी जिलाध्यक्ष, जबलपुर के मुख्य आतिथ्य एवं डी.सी. साहू विकास निर्देशक एमएसएमई इंदौर व विनीत रजक महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में आयोजित हुई। चेम्बर के मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने बताया केन्द्र एवं राज्य शासन के सम्मलित प्रयासों से क्लस्टर योजना हेतु कामन फेसिलिटी सेन्टर अधोसंरचना व प्लौट प्रयोगशाला व अन्य सुविधाओं हेतु 90% तक की राशी अनुदान स्वरुप प्रदान की जाती है। वर्त्तमान वैश्विक प्रतिस्पर्धा में जबलपुर में उपलब्ध संसाधनों पर आधारित उद्योगों के समूह का क्लस्टर स्थापना की अच्छी सम्भावना है। जिसमें वर्त्तमान में जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट व मिष्ठान एवं नमकीन क्लस्टर का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जबलपुर में इस क्लस्टर योजना के तहत फर्नीचर, फ़ूड प्रोसेसिंग, खनिज एवं वनोपज व हर्बल के साथ पर्यटन से संबंधित उद्योग जिसमें परिचालन, होटल व रेस्टोरेंट विकास की संभावना है | शासन के घोषित डिफेंस क्लस्टर के साथ साथ फेब्रिकेशन एवं मशीनिंग फोजिंग आदि के उद्योग व इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट निर्माण स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित की जा रही इस संगोष्ठी में सभी वर्ग के उद्योगपति, उद्योग स्थापना के इच्छुक उद्यमी, स्टार्टअप एवं शिक्षित युवाओं की उपस्थिती की अपील चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली व हेल्प डेस्क प्रभारी प्रदीप बिस्वारी ने किया।