राज योग दिलाता है व्यसनों से मुक्ति : राज योगिनी बीके भावना

जबलपुर दर्पण। विश्व तम्बाखु निषेध दिवस के पूर्व जबलपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 6 पर व्यशनमुक्ति प्रदर्शिनी का अवलोकन करते हुए भ्राता विश्व रंजन मण्डल रेल प्रबंधक वाणिज्य एवं दीप जलाकर शुभारंभ करते हुए आर एस चौबे अति. स्टेशन प्रबंधक, सौरभ पाठक, राज योगिनी बी के भावना बहिन, डॉ श्याम रावत, डॉ एस के पाण्डे, डॉ एस एस ठाकुर उपस्थित रहे। सभी ने ट्रैन ड्राइवर, एवं ट्रैन यात्रियों को पर्चा देकर व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया। ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बताया की राज योग का अभ्यास एवं आध्यात्मिकता का विशेष बल ही व्यसन मुक्ति का आधार बन सकता हैं, साथ ही जिन्होने व्यसन मुक्ति संकल्प पत्र भरे उनको शुभ भावना का सहयोग दिया गया जिससे उनका ये संकल्प दृढ़ बना रहे । नशा मुक्त चित्र प्रदर्शनी में डॉ श्याम रावत (कैंसर रोग विषेशज्ञ ) ने बताया की इन नशीले पदार्थो का सेवन हमारे शरीर के साथ साथ हमारे मन को भी बहुत नुकसान करते हैं। डॉ एस के पांडेय जी ने भी इस नशा मुक्ति, तम्बाखू दिवस पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी में अपनी सेवाएं दी और बताया की ये किस तरह से इन नशीले पदार्थों से हमारा समाज बिल्कुल ही खोखला होता जा रहा हैं। उपस्थित डॉ एस एस ठाकुर (विक्टोरिया हड्डी रोग विषेशज्ञ ) ने बताया की संस्था का उद्देश्य केवल बाहरी व्यसन से मुक्ति नहीं बल्कि मानसिक रोगों से मुक्ति है l जो की राजयोग के नियमित अभ्यास से ही संभव है । इस व्यसन मुक्ति के प्रोग्राम में विशेष रूप से वीरेंद्र ठाकरे भाई, विजय नायक भाई, अनिल पाण्डे भाई, परेश भाई एवं नरेश भाई, रितेश भाई, बीके वर्षा बहिन एवं बीके पूनम बहिन विशेष रूप से इस सेवा में सहयोग दिया ।



