जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
महाकोशल चेम्बर की आम सभा आज

जबलपुर दर्पण। महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की आम सभा आज मंगलवार दिनांक 31 मई 2022 को सांय 5 बजे चेम्बर सभागार, सिविक सेंटर में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निर्णय लेने के लिए आयोजित की गई है चेम्बर के सभी सदस्यों से मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने उपस्थिति का आग्रह किया है।



