Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सिहोरा एसडीएम ने पेश की मानवीयता की मिसाल:बेटा-बहू से प्रताड़ित 3 दिनों से भूखे वृद्ध दंपत्ति को खिलाया अपने घर का बना खाना

0 248

बेटे के विरूद्ध दर्ज कराई एफआईआर

जबलपुर दर्पण नप्र। सिहोरा एसडीएम आशीष पाण्डे ने अपने सगे बेटे बहु से प्रताड़ित 3 दिनों से भूखे वृद्ध दंपत्ति को अपने घर का बना खाना खिला कर मानवीयता की मिसाल पेश करते हुये बताया कि ग्राम टिकुरी तहसील मझौली निवासी वृद्ध दंपत्ति बाबूलाल काछी एवं टन्टूबाई काछी जमीन जायदाद को लेकर आज बेटे-बहू की मारपीट से तंग आकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय सिहोरा पहुंचे थे। करीब 90 वर्ष के आसपास की उम्र के इन बुजुर्गों ने अपनी शिकायत में बताया कि बेटा-बहु आये दिन जमीन जायदाद को लेकर उनके साथ मारपीट करते है और गाली गलौचकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। बुजुर्ग दंपत्ति ने गुहार लगाई कि उन्हें बेटे-बहु की प्रताड़ना से बचाया जाये तथा उनकी जान की सुरक्षा के लिये उन पर कार्यवाही की जाये। एसडीएम सिहोरा के अनुसार वृद्ध दंपत्ति को प्रताड़ना और मारपीट से बचाने बेटे-बहु के खिलाफ मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि वृद्ध दंपत्ति की प्रताड़ना का यह मामला पूर्व में भी उनके पास आ चुका था। इस मामले में बेटे ने पिता के जीवित रहते फर्जी तरीके से फौती नामांतरण कर जमीन अपने नाम करा ली थी। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.