3 दिवस पानी सप्लाई बंद की आम सूचना :- पाटन नगर को स्वच्छ जल हेतु पानी टंकी सफाई कार्य

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। आम सूचना:- नगर परिषद पाटन सीमा के अंतर्गत आने वाली नर्मदा जल परियोजना द्वारा जल प्रदाय संचालन संधारण का कार्य किया जा रहा है। जिसके संचालन के लिए नर्मदा जल परियोजना एमपीयूडीसी द्वारा पाटन में स्थित पानी की टंकी का सफाई कार्य किया जाना है। जिससे नगर में स्वच्छ पानी नगर के निवासियों प्राप्त हो सके। जिसके कारण से दिनाक 03/06/2022 से दिनांक 05/06/2022 तक तीन दिवस के लिए पानी की टंकी से सप्लाई बंद रहेगी जिससे वार्ड नं 13,14,9,2, और 10 न वार्ड के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे प्रभावित वार्डो में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टैंकर उपलब्ध रहेंगे जिसके लिए टैंकर चालक चिंटू भुर्रक से फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते जिनका फोन नंबर 9691957979 है। एव वार्डो के नलकूपों का संचालन यथावत चालू रहे,आप सभी वार्ड वासी अपने अपने घरों में जल को संग्रहित करने का कष्ट करे।



