
रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में हुई वृद्धि
जबलपुर दर्पण। भारतीय रेल द्वारा सभी प्रदेशों में अधोसंरचना कार्यों को गति प्रदान करते हुए यात्री सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है। भारतीय रेल द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में अत्याधुनिक तकनीक तथा डिजिटल सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय रेल की यात्री सुविधाओं में मध्य प्रदेश राज्य में भी विकास हुआ है। पिछले 08 वर्षों में मध्य प्रदेश राज्य में रेलवे यात्री सुविधाओं के विकास की और अग्रसर रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में रेलवे के विकास को गति प्रदान करते हुए वर्ष 2014 -22 तक रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, सीसीटीवी कैमरा, कोच गाइडेन्स सिस्टम, जीपीएस क्लॉक, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैटरी ऑपरेटेड कार, 100 प्रतिशत एलईडी लाइट्स एवं वाई-फाई जैसी अनेकों यात्री सुविधाओं की वृद्धि हुई है। रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी क्षेत्र के विकास की प्रगति को दर्शाता है। रेलवे ने मध्यप्रदेश में वर्ष 2014-22 तक विभिन्न सुविधाओं के लिए किये गए विभिन्न अधोसंरचना के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे रेलवे स्टेशनों पर हर वर्ग के यात्रियों को रेलवे की अधिक-अधिक सुविधाओं का लाभ मिल सके।



