पांच दिवसीय समर कैम्प हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण। ब्रह्माकुमारीज, ज्ञान संजीवनी भवन धन्वंतरि नगर जबलपुर द्वारा बच्चों का पांच दिवसीय समर कैम्प आयोजित किया गया है । कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज की डॉ सरला पांडे सर्जन, बबिता सिंग ठाकुर, अधिवक्ता म प्र हाई कोर्ट कराईम ब्राच, डॉ उर्मिला रावत, आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा, अंजना श्रीवास्तव, अध्यक्षा सेन्ट ऑगस्टिन मैथ्स टीचर और आर्ट एन्ड क्रांफ्ट कमेटी और बी के श्वेता बहिन संचालिका ब्रह्माकुमारिज ज्ञान संजीवनी भवन , धन्वंतरि नगर सेवाकेंद्र बहिन ज्योति रावत उपस्थित रहीं l श्वेता बहिन ने अपने वक्तव्य में बच्चों को नैतिक मूल्यों को धारण करने की महत्ता समझाई। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को योगा , मेडिटेशन कराया गया । और साथ ही कहानियों के माध्यम से नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया गया ।



