जुआ खेलते हुए सात आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर। थाना गौरिहार अंतर्गत ग्राम बेनीपुर के बाहर शंकर जी के मंदिर के चबूतरे पर कुछ लोगों द्वारा ताश पत्तों से रुपयों पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 20. 12. 2020 को आरोपी 1. राकेश यादव पिता भवानीदीन यादव उम्र 35 साल, 2. पुष्पेंद्र और छोटू पटेल पिता भरत लाल पटेल उम्र 26 साल, 3. हरिशंकर साहू पिता चुन्नीलाल साहू उम्र 38 साल, 4. अखिलेश पटेल पिता राजा भैया पटेल उम्र 28 साल, 5. कमलेश कुमार यादव पिता भवानीदीन यादव उम्र 44 साल, 6. लालाराम यादव पिता भवानीदीन यादव उम्र 50 साल, 7. हरप्रसाद पटेल पिता देवीचरण पटेल उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम बेनीपुर को गिरफ्तार कर उनसे 2215 रुपए ताश के 52 पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/ 2020 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरीहार, एएसआई सुरेश विश्वकर्मा, आरक्षक हरिशरण यादव, निकेश यादव, द्रगपाल सिंह, रहीस बाबू, जयराम, कमल दीक्षित, राजीव सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही



