रांझी बस्ती के आम नागरिक ऑटो वालों की धमाचौकड़ी से परेशान होकर सौपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। विशाल दुर्गा उत्सव समिति रांझी बस्ती सुभाष नगर झंडा चौक के सदस्य पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय नागरिक आए दिन ऑटो वालों की धमाचौकड़ी एवं गुंडागर्दी से परेशान होकर पुलिस प्रशासन को निरंतर निवेदन करते आ रहे थे। उसके बाद भी उन ऑटो वालों की सेहत पर किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ रहा और आए दिन क्षेत्रीय नागरिकों से विवाद करते रहते हैं। ऐसे आए दिन विवादों से त्रस्त होकर क्षेत्रीय नागरिकों ने विशाल दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को साथ लेकर रांझी थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा और इस समस्या से निजात दिलाने की अपील की। इस अवसर कर समिति अध्यक्ष मनीष पटेल, यतेंद्र सोनी, हरिनारायण महोबिया, ब्रह्मा देव सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा, अशोक साहू, संदीप सोनी, रब्बी कुशवाहा, राजकुमार झारिया, बंटू शोभाराम, गौतम, अभिषेक ठाकुर आदि उपस्थित रहे।



