एक शव उतराता मिला, दूसरा निकालते समय डूबा

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। सिहोरा तहसील में बरगी डैम से निकली दांय तट बड़ी नहर 83 गेट नंबर के सचुली के पास 32 फुट गहरी साइफन में 1 जून की रात से अज्ञात मृतक पुरुष का शव उतराता मिला। उड़द तकाई करने वाले किसानों ने मृत पुरुष के शव को उतराते देखा तो तुरंत मझगवां थाना पुलिस को जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल में पहुंच गया और शव निकालने की कार्यवाही शुरू किया। कार्यवाही के समय अज्ञात पुरुष का शव नहीं निकाल पाया। लेकिन मझगवाॅ निवासी रतनलाल डुमार उम्र 55 वर्ष उतराते, शव को निकालते समय 32 फुट गहरी नहर साइफन पर फिसलते डूब गया और मृत्यु हो गई। जिसका शव अभी तक नहीं मिला। 6 घंटे मशक्कत के बाद उतराते हुए मृत पुरुष के शव को निकाल लिया गया। जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हुई और पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा भेज दिया गया। परंतु निकालते समय डूबे रतनलाल डुमार के शव को अभी तक पुलिस के द्वारा तलाश लगातार जारी है। घटनास्थल पर एसडीओपी भावना मरावी सहित मझगवाॅ पुलिस, खितौला पुलिस, मझौली पुलिस, और सिहोरा पुलिस दिनभर कार्यवाही व देखरेख पर तैनात रही।
एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने बताया कि दाएं तट बड़ी नहर की सचुली साइफन में अज्ञात मृत पुरुष का शव उतराता पाया गया है। जिसकी कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और दूसरे शव की तलाश जारी है



