योग शिविर में सिखाया जा रहा निशुल्क योग

जबलपुर दर्पण। योग करें निरोग की भावना के साथ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा योग विभाग के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के उपलक्ष्य मे निशुल्क योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन 3 जून से 13 जून तक किया जा रहा है| जो कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के परिपेक्ष में अनवरत कार्यक्रम की कड़ी का एक हिस्सा है। जिसमें की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परीक्षेत्र के अंतर्गत शासकीय विज्ञानं महाविद्यालय में योग शिविर रोज सुबह 7.00 – 8:00 बजे से आयोजित हो रहा है। योग के आज पंचम दिवस पर योग के आसानो में मकरासन,अनुलोम विलोम,शवासन आदि का अभ्यास करवाया गया| योग कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ.राजेश कुमार पाण्डेय, डॉ। डॉ. राकेश गोस्वामी , रीना मिश्रा,डॉ.वर्षा अवस्थी,डॉ.रमेश शुक्ला,प्रो.भरत सिंह राठौर एवं शिविर के कुशल संचालन में छात्रों में रागिनी वर्मा,सुनीता सोनी,अरुण प्रकाश यादव,प्रिया गोंड,गौरव मिश्रा,दिव्यांशी मिश्रा एवं प्रतिभागियों में मोहम्मद हसनैन बेग,पार्वती अहिरवार,दीप्ती जायसवाल,मधु पटेल,साक्षी श्रीवास्तव,राखी लाखेरा का योगदान रहा|



