जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
महामंडलेश्वर रामचंद्र दास शास्त्री महाराज की पुण्य तिथि संपन्न

जबलपुर दर्पण। पूज्य गुरुदेव भगवान साकेतवासी महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र दास शास्त्री महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर नरसिंहपीठाधीश्वर परम पूज्यनीय डा स्वामीनरसिंह दास महाराज के पावन सानिध्य मे प्रातःकालीन पूजन अर्चन अभिषेक कर श्रृध्दाजंलि महासभा का आयोजन नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर में
किया गया है। सभी भक्त जनो ने सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। सनातन धर्म महासभा जाबलिपुरम, नरसिंह मंदिर गीताधाम परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।