भाजपा ने जारी की पाटन नगरी निकाय प्रत्याशीयों की सूची: कही खुशी तो कही छाई मायूसी

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्रामीण की जिला चयन समिति ने आगामी होने वाले नगरिय निकाय चुनाव 2022 के लिए अखिरकार भारी मशक्कत के बाद पाटन नगर परिषद के 15 पार्षद प्रत्याशीयों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी,सूची जारी करने के पहले सभी कार्यकर्ता को एक जुट करने के उद्देश्य को लेकर विधायक अजय विश्नोई एव भाजपा नेताओं द्वारा पाटन नगर में विजय संकल्प रैली निकालकर कुछ हद तक कार्यकर्ता को साधने के साथ साथ पाटन नगर में भी संदेश देने की कोशिश की है। सभी भाजपा कार्यकर्ता मिलकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशीयों को जितने एंडी चोटी को जोर लगा देगा,पार्टी द्वारा जारी सूची में पाटन नगर के इन प्रत्याशीयों को स्थान मिला है। अनारक्षित महिला श्रीमति राजमणि प्रदीप पटेल,अनुसूचित जनजाति मुक्त रंजीत गौड़,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रीमति मंजू यादव,अनुसूचित जाति महिला श्रीमति रेवता बाई,अनारक्षित महिला श्रीमति ममता बाई,अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त जगेन्द्र सिंह ठाकुर/आचार्य जी,अनारक्षित मुक्त गजेंद्र सिंह,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रीमति ममता नामदेव,अनारक्षित महिला श्रीमति पूर्णिमा तिवारी,अनुसूचित जाति मुक्त सत्यम मेहरा,अनारक्षित महिला श्रीमति शक्ति यादव,अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त शेख दाऊद,अनारक्षित मुक्त दीपक जैन,अनारक्षित मुक्त महेन्द्र सिंह,अनारक्षित मुक्त धीरेन्द्र सिंह




