बरगी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान क्रेटा कार से 500 पाव देशी शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। आगामी दिनों में होने वाले पंचायत एव नगरी निकाय के चुनावी की सरगर्मी में देशी व अग्रेगी शराब की डिमांड अचानक बड गई है। जिसके चलते अवैध शराब तस्कर दूर दराज के क्षेत्रों से शराब की तस्करी कर शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों में खपा रहे है। देर रात बरगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्रेटा कार क्र एमपी20-सीके-1070 कार में भारी मात्रा में शराब लोड करके बेचने की फिराक में बरगी तरफ आ रहे हैं,सूचना पर रामूजी वाटर पार्क के पास घेराबंदी की गई, वाहन चैकिंग दौरान क्रेटा कार सिवनी टोला तरफ से आती दिखी जिसे रोकने पर कार चालक तेजी से कार को भगाने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम संजय उर्फ छोटू माली उम्र 28 वर्ष निवासी बायपास बरगी एवं कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष उर्फ अस्सू प्यासी उम्र 38 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी थाना कोतवाली बताया तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 5 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 5 पेटी देशी मसाला शराब रखी मिली जिन्हें चैक करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 500 पाव देशी शराब जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रूपये की रखे मिले,उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर सरफराज निवासी जबलपुर की क्रेटा कार मांग कर ले जाना एवं हर्रई से शराब लोड कर बरगी लाना बताया आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500 पाव देशी शराब एव अन्य सामग्री और शराब परिवहन में प्रयुक्त क्रेटा कार जप्त करते हुये आरोपियों विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।



