जिला पंचायत वार्ड न 10 प्रत्याशी के समर्थन में ठा विक्रम सिंह ने किया सघन जनसंपर्क:क्षेत्र की जनता का मिला आशीर्वाद

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले के पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र 10 का मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दवा कर रहे है। वही ग्रामीण मतदाता के द्वारा किए जा रहे सवालों से कुछ प्रत्याशी बगले झांकते भी नजर आ रहे है। कुछ प्रत्याशी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है वही 15-16 वर्षो से सत्ता पर भी काबिज है उसके बाद भी विकास अधूरा है ये कहना है वार्ड न 10 के जागरूक मतदाताओं का,आज मीडिया के द्वारा जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से बात की गई तो उनका नाम न छापने की शर्त पर बताया गया हम लोगों को शासन की कोई योजना का लाभ नहीं मिलता है। आवास योजना में सत्ता पक्ष के लोगों से जिसकी सेटिंग होती है उन्ही लोगों की कुटीर निकलती है। पंच सरपंच भी सत्ता पक्ष के लोगों की जी हजूरी में लगे रहते है जिसके कारण हम जरूरत मंद लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिला पंचायत वार्ड न 10 से जिला सदस्य प्रत्याशी ठा मनोहर सिंह के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान आज दिनांक 17 जून 2022 को जनपद पंचायत पाटन के पूर्व अध्यक्ष ठा विक्रम सिंह एव उनकी टीम के द्वारा सघन जनसंपर्क करते हुए ग्राम भुंवारा व सहसन में मतदाता बंधुओं से जिला सदस्य प्रत्याशी ठाकुर मनोहर सिंह के पक्ष में मतदान करने की विनम्र अपील करते हुए चुनाव चिन्ह छाता पर मुहर लगाने का विनम्र आग्रह किया प्रचार के दौरान युवाओं के साथ साथ माताओं बहनों बड़े बुजुर्गो का शुभाशीष प्राप्त किया उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया की जिला पंचायत वार्ड नंबर 10 के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास को गति दी जाएगी सभी जरूरत मंदो को शासकीय योजना का बिना किसी भेद भाव के लाभ मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी।




