तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत,तीन घायल

जबलपुर दर्पण जबेरा ब्यूरो। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे नोहटा थाना अंतर्गत हरदुआ सड़क बस स्टैंड के पास आज तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में एक बाइक में सवार दो पुरुष एक महिला एक मासूम सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें बाइक चालक पवन पिता जगन्नाथ साईं फकीर उम्र 33 वर्ष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है जिनमे नजराना उम्र 8 वर्ष बबली उम्र 55 वर्ष करन उम्र 18 वर्ष खमरिया मौजी लाल निवासी को 108 की मदद से उपचार के लिए तत्काल ही जिला चिकित्सालय मैं भर्ती करवाया गया है घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया था वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए थे घटनास्थल पर खून से लथपथ घायल पड़े हुए थे घायलों की गंभीर स्थिति बनी हुई है गंभीर रूप से घायलों को तत्काल आपातकालीन वाहन 108 की मदद से,उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गए पवन की मौत के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है।



