मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हुए युवक की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत

डिंडोरी दर्पण। भारतीय जनता पार्टी समनापुर के मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत के दामाद सुनील राजपूत की मंगलवार सुबह जबलपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी में बताया गया कि मृतक सुनील सोमवार को डिंडौरी-समनापुर रोड पर किकरझर के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान वह जिंदगी की जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। दुघर्टना के समय सुनील की बाइक पर हेमसिंह राजपूत के बेटे भी सवार थे, उन्हें भी हादसे में चोट आई है, जिहें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। जानकारी अनुसार पिछले दिनों दुर्घटना में दो बाईक्स के आपस में टकराने के कारण हुई,तभी पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने भी जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में कुल पांच लोग घायल बताए गए थे। घटना में देवलपुर निवासी सुनील गंभीर रूप से चोटिल हुए थे और सुनील की मौत के बाद परिजन शव लेने के लिए जबलपुर रवाना हो गए हैं। बता दें कि सुनील की शादी समनापुर मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत की बेटी ममता से करीब चार साल पहले हुई थी, उनका एक बेटा भी है, डिंडौरी जिले के भाजपा समर्थकों और आमजनों ने सुनील को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को दु:ख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है।



