कस्तूरबा गांधी वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी कस्तूरबा गांधी वार्ड के भाजपा प्रत्याशी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार, पूर्व मंत्री शरद जैन के द्वारा किया गया जिसमें वार्ड के पार्षद प्रत्याशी रूपराम पटेल उपस्थित रहे। चुनाव कार्यालय उद्घाटन में डॉ. जामदार ने कहा कि हमारी केंद की सरकार हो, प्रदेश की सरकार हो या हमारे जनप्रतिनिधि हो सभी विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है क्यों कि विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार में है इस लिए आगामी होने वाले चुनाव में महापौर एवं पार्षद के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करे। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, विधानसभा प्रभारी दीपांकर बैनर्जी, सदानंद गोडबोले, डॉ. विनोद मिश्रा, राममूर्ति मिश्रा, पंकज दुबे, रूपलाल पटेल, योगेश बिलोहा, नितिन मिश्रा, श्वेता सिंह, अक्षांश श्रीवास्तव, दीपांशु पाठक, अनिकेत चौरसिया, अभिषेक पटेल, विपुल पांडे, संतोष झरिया, सुमित अग्रवाल, महेश गुप्ता, शंकर बर्मन, नितेश पटेल, अमित राय, विजय रैकवार, राहुल रैकवार, आशीष सेन, सन्तोष यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



