नाबालिग अमित हत्याकांड का गढ़ा पुलिस ने किया खुलासा,षड्यंत्रकारी जीजा ने रची हत्या की साजिश:फिर दिया घटना को अंजाम

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। अमित अपनी बहन से लव-मैरिज करने से नाराज चल रहा था। एव अपनी बहन से इसी बात को लेकर ताना मारकर बदतमीजी करता था। उसने अपनी बहन को आपत्तिजनक एवं गंदे शब्दों का इस्तेमाल करके कई बार अपमानित किया। आय दिन होने वाली बदतमीजी और गाली गलौज से तंग आकर बहन ने ये सारी घटना अपने पति को बता दी इसी बात को लेकर अभिषेक मिश्र ने घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया सीएसपी तुषार सिंह व गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने नाबालिग अमित मिश्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का जीजी अभिषेक मिश्र ने उसे धार जिले बुलाकर अमित की हत्या कर लाश गहरी खाई में फेंक दी थी। पुलिस के बताए अनुसार पत्नी के नाबालिग भाई को अभिषेक मिश्र ने योजना के तहत बुलाकर धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू के कांकड़ा की गहरी खाई में 1000 फीट की उंचाई से फेंक दिया। साले की सुनियोजित हत्या करने के बाद जीजा अपने घर वापस चला गया। कांकड़खेड़ा में मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त गढ़ा क्षेत्र से लापता 16 साल के अमित मिश्र के रूप में हुई। हत्या का संदेह होने पर गढ़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि अमित के जीजा अभिषेक मिश्र ने उसकी हत्या की है। साले के द्वारा किए जा रही गाली गलौज से तंग आकर पति ने साले को बहला फुसलाकर अपने पास बुलाया और उसे पहाड़ी से फेंक कर हत्या कर दी।



