जिला पंचायत क्र.17 के लोगों को मूलभूत सुविधाएंमिले यह मेरी पहली प्राथमिकता उर्मिला दाहिया

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू —आज जनसंपर्क के दौरान में क्षेत्रीय लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना साथ ही एक प्रत्याशी के रूप में सभी का आशीर्वाद मांगा गावों में जगह जगह स्वागत सत्कार एव अपनापन देखकर में अभिभूत हूं। चूंकि मेरा निज निवास भी चंद दूरी पर है। यही मेरा जन्म स्थान है आप सभी के दुख दर्द से भली भांति परिचित हूं। इसलिए हर वक्त आपके साथ खड़ी रहूंगी यह कहना है जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 17 की प्रत्याशी उर्मिला दाहिया का कहना है की जनता की मूलभूत समस्याओं को जाना एव उनके निराकरण के हर संभव प्रयास किए जाएंगे,वार्ड वासियों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना है। जनता की सेवा संकल्प लेकर अपने वार्ड में जनसंपर्क किया। यह भरोसा जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 17 की प्रत्याशी उर्मिला दाहिया अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों को दिला रहीं हैं भरोसा। , ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अभी भी ऐसे कई ग्राम हैं,जिनमें काफी काम करने की आवश्यकता है। वह काम पूरे किए जाने का प्रयास किया जाएगा। आज उर्मिला दाहिया एव उनकी टीम के द्वारा ग्रामों में पहुंचे और वहां के लोगों से जनसंपर्क किया। वार्ड नं 17 के जिन ग्रामों के लिए पक्का पहुंच मार्ग नहीं हैं,उनमें बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनको भी बनवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे लोगों को बारिश के दिनों में समस्याओं का सामना न करना पड़े।



