जिला पंचायत सदस्य वार्ड न 10 में ठा मनोहर सिंह के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पंचायत चुनाव क्षेत्रीय चुनाव होता है,यह चुनाव पार्टीगत चुनाव न होकर व्यक्तिगत चुनाव होता है,इसलिए इस चुनाव में अपने क्षेत्र के स्वर्णिम विकास के लिए सही व्यक्ति का चयन करना बहुत जरूरी होता है,फिर चाहे सही व्यक्ति किसी भी पार्टी का समर्थक हो अगर व्यक्ति सही होगा,तो विकास होगा। इसलिए इस चुनाव में अच्छे सेवक को पसंद करके वोट करिए,क्योंकि आपका हर एक वोट क्षेत्र के विकास के लिए है। वार्ड 10 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ठा मनोहर सिंह ने छत्तरपुर, मढपिपरिया, बैजला,कटरा बेलखेड़ा,बजरंगढ आदि गांवो का सघन जनसंपर्क किया साथ ही ग्रामीणों की समस्या को जाना। कुंवरपुर बजरंगढ में ग्रामीणों द्वारा बताया गया की आरोग्यम उप स्वास्थ केंद्र कुंवरपुर विकासखंड पाटन जिला जबलपुर एक दो महीने में कुछ समय के लिए खुलता है। शासन के द्वारा लाखों रुपए की लागत से इसका निर्माण ग्रामीणों के इलाज के लिए बनवाया गया है। जिससे इस केंद्र की सुविधा से यहां के लोग वंचित है। श्री सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है। वरिष्ट अधिकारियो से बात करके इस समस्या का जल्द निराकरण करा दिया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण युवक,एवं बुजुर्ग का अपार स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जनसंपर्क के दौरान घर-घर में तिलक वदन कर,पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।