छात्रा का अपहरण कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार


केक में जहर देकर की थी मारने की प्लानिंग, प्रेसवार्ता कर किशादी करने का दबाव बनाने पर 16 वर्षिय किशोरी का या खुलासा
मनीष श्रीवास जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्र थाना सिहोरा में 01/01/2021 को सिहोरा निवासी 40 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी । कि एक माह पूर्व से सिंगाड़े लगाने के काम से तालाब किनारे मड़ईया बनाकर रह रही हूँ छोटी बेटी उम्र 16 वर्ष जो साथ मे रह रही थी दिसम्बर दिनांक 31-12-2020 की शाम लगभग 5 बजे शौच के लिये तालाब की ओर जाना कहकर गयी थी जिसके वापस नहीं लौटने पर रिश्तेदारी मे तलाश किये कुछ पता नहीं चल रहा है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। इस घटित हुई घटना को गम्भीरता में रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, व नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी के निर्देशन में अपहृता की तलाश हेतु क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की अलग-अलग टीमें गठित कर लगायी गयी। अपहरण की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनाॅक 3-1-21 करो अपहृता के पिता के द्वारा शाम 5-30 बजे मोबाईल पर सूचना दी गयी कि उसकी 16 वर्षिय बेटी का शव शारदा मंदिर की खसी भटिया में जो दर्शनी हार से लगी हुई हेै पडा हुआ है, सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे को लेकर खसी घटिया पहुंचे जहाॅ अपहृता 16 वर्षिय किशोरी का शव पडा था माथे, चेहरे में चोट थी, जिससे खून निकला था, गले मे चोट व गला दबाने के निशान थे, थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
सूचना पर पहुंचे – अतिरिक्त प्रभार एस.डी.ओ.पी. सिहोरा/नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे साथ ही एफएसएल टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य तथा मृतिका की 1 जोड चप्पल, 1 हरे रंग का उनी टोपा एवं 1 काले रंग का जूता आदि जप्त किया गया। मृतिका के परिजनों से पूछताछ पर आये तत्थों के अनुसार अपहरणकर्ता व संदेही आकाश बेडिया पिता राममिलन बेडिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गुरूजी सिहोरा को सरगर्मी से तलाश करते हुये तिलवारा बायपास से अभिरक्षा में लेते हुये थाना सिहोरा लाया गया। जिस पर सघन पूछताछ की गयी तो आकाश बेडिया ने बताया कि 3 वर्ष से वह मोबाईल पर अपहृता से बात चीत करता रहता था दोनों के बीच प्रेम सम्बंध स्थापित हो गये थे, दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन राजी नहीं थे, उसने अपहृता को शादी करने से मना किया तो वह शादी करने का दबाव बनाती रही, तथा दिनाॅक 31/12/2020 को अपहृता ने फोन करके उसको बुलाया था । साथ ही वह जहर की शीशी एवं केक तथा खाना लेकर अपहृता को अपने साथ खसी भटिया पर ले गया जहाॅ मौका पाकर खाने मे जहर मिलाकर उसे खिला दिया, अपहृता को जब इसका आभास हुआ वह झूमाझटकी करने लगी, तथा उसका मोबाईल छीनकर अपने पिता को मोबाईल फोन लगाकर बतायी कि आकाश बेडिया उसे मार देगा, तो उसने अपहृता के बाल पकडकर जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घबराकर भागा तो भागते समय उसके 1 पैर का जूता भटिया पर ही छूट गया था, दूसरा जूता एंव जहर की शीशी आकाश बेडिया की निशादेही पर जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा करते हुये आकाश बेडिया की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी करते हुये दिनाॅक 05/01/2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
आरोपी को 24 घंटे के अंदर सरगर्मी से तलाश कर पकड़ने में थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे , उप नरीक्षक महेन्द्र जाटव, अमजद खान प्रधान आरक्षक रामासिंह, आरक्षक राजेश पटेल, राजीव सिंह, राममिलन रजक, महिला आरक्षक प्राची सिंह, कीर्ति द्विवेदी, सैनिक शेख नजीम, थाना मझगवाॅ के आरक्षक बृजेश मिश्रा , थाना कटंगी के प्रधान आरक्षक मुन्नालाल गोटिया, थाना खितौला के आरक्षक अमित रैकवार तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक अजीत पटेल, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, अजय सोनकर, मुकेश परिहार, अनिल शर्मा, तथा सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।



